Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद संतोष अहलावत ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पुरे झुंझुनू जिले में पहले के मुकाबले सडको की स्थिति काफी बेहतर हुई है ,केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ के जरिये पुरे जिले में सडको का जाल बिछा है उक्त कथन सांसद संतोष अहलावत ने सोमवार को बुहाना रोड से जाखोद रोड तक व बुहाना रोड से काकोडा गांव तक बनी ढाई करोड़ की लागत की सडको के शिलान्यास व लोकार्पण के दौरान कहे। कार्यकम को संबोधित करती हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा भाजपा सरकार ने विकास के नए नए आयाम स्थापित किये। हजारो करोडो की लागत से जिले में सडको के निर्माण के साथ साथ पेयजल ,चिकित्सा ,शिक्षा के साथ अन्य कार्य हुए है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र भी फोर लेन सड़क का कार्य भी प्रगति पर है वही क्षेत्र को नेशनल हाइवे की सौगात भी जल्द मिल जाएगी। इस दौरान बुहाना प्रधान कविता यादव ,भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर  पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ,पार्षद राकेश नांदवाला ,पार्षद रुकमानंद सैनी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ,कृष्ण यादव ,राजेश जैदिया सिंघाना ,सुनील फिटकरीवाला ,संतोष कुमावत ,संदीप शर्मा ,नरेश नूनिया ,राजेंद्र जांगिड़ ,दिनेश बिलोटिया ,मोंटू सोनी ,महेंद्र शर्मा ,हेमंत शर्मा ,राजपाल काजला ,महपालवास सरपंच रणवीर नाडा ,जगदीश लोहान ,एडवोकेट शिवराज सिंह ,उम्मेद सिंह सहित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।