खबर - विकास कनवा
ढाका की ढाणी में 25 लाख के विकाश कार्य की घोषणा की
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे किये वितरित
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज शानिवार को ढाका की ढाणी के अटल सेवा केंद्र में की जनसुनवाई जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में गांव ढाका की ढाणी के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।इस मौके पर उपखंड़ अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा तहसीलदार पूर्णसिंह विकास अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया पंचयात प्रसार अधिकारी बंसीधर कालेर सरपंच सुमन सैनी सरपंच दिनेश ऐचरा जेजूसर आदि मौजूद थे।इस मोके पर प्रधान गजाधर ढाका ने ढाका की ढाणी में खेल ग्राउंड बनाने की घोषणा की । एव 25 लाख के विकाश कार्यो की घोषणा की जिसमे ग्राम जोहड़ की ढाणी में कैलाश सैनी के घर से सुभकरण सैनी के घर की और सीसी सड़क बनाने की घोषणा की व छोटू मिस्त्री के मंदिर से कालू जी के प्लाट तक ग्रेवल सड़क व पनालाल के खेत से कैलाश पूरी तक ग्रेवल सड़क बनाने की घोषणा की व प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा काम किया काम करेंगे म घोषणा नही काम करता हु गांवो के विकाश में कोई कोर कसर नही रहेगी।उज्वला योजना के तहत 7 गैस चूल्हे वितरित किये गए इस मौके पर उप सरपंच संतोष देवी,मामराज सिंह,विद्याधर सिंह,कमल कुमार,माया देवी,सरोज देवी,ओमप्रकाश, जगदीश सेनी,अनिता देवी,पूर्व सैनिक भोलाराम रूनला, रामलाल ढका,हरिसिंह ढाका,अमरचंद ढाका,गिरधारी ढाका,चुनीलाल ढाका,रामवतार सैनी पूर्णमल सैनी, टोरमल सेनी,ताराचंद ढाका आदि मौजूद थे
स्कूलों में लिया व्यवस्थाओ का जायजा
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान ढाका ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोहड़ की ढाणी शिक्षकों व विद्यार्थियों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की जिसमे पीने के पानी की टंकी की समस्या बताई जिसकी मोके पर ही प्रधान ढाका ने पानी की टंकी बनाने की घोषणा की व राजकीय प्राथमिक विद्यालय माताजी की ढाणी में भी समस्या सुनी।
ढाका की ढाणी में 25 लाख के विकाश कार्य की घोषणा की
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे किये वितरित
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज शानिवार को ढाका की ढाणी के अटल सेवा केंद्र में की जनसुनवाई जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में गांव ढाका की ढाणी के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।इस मौके पर उपखंड़ अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा तहसीलदार पूर्णसिंह विकास अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया पंचयात प्रसार अधिकारी बंसीधर कालेर सरपंच सुमन सैनी सरपंच दिनेश ऐचरा जेजूसर आदि मौजूद थे।इस मोके पर प्रधान गजाधर ढाका ने ढाका की ढाणी में खेल ग्राउंड बनाने की घोषणा की । एव 25 लाख के विकाश कार्यो की घोषणा की जिसमे ग्राम जोहड़ की ढाणी में कैलाश सैनी के घर से सुभकरण सैनी के घर की और सीसी सड़क बनाने की घोषणा की व छोटू मिस्त्री के मंदिर से कालू जी के प्लाट तक ग्रेवल सड़क व पनालाल के खेत से कैलाश पूरी तक ग्रेवल सड़क बनाने की घोषणा की व प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा काम किया काम करेंगे म घोषणा नही काम करता हु गांवो के विकाश में कोई कोर कसर नही रहेगी।उज्वला योजना के तहत 7 गैस चूल्हे वितरित किये गए इस मौके पर उप सरपंच संतोष देवी,मामराज सिंह,विद्याधर सिंह,कमल कुमार,माया देवी,सरोज देवी,ओमप्रकाश, जगदीश सेनी,अनिता देवी,पूर्व सैनिक भोलाराम रूनला, रामलाल ढका,हरिसिंह ढाका,अमरचंद ढाका,गिरधारी ढाका,चुनीलाल ढाका,रामवतार सैनी पूर्णमल सैनी, टोरमल सेनी,ताराचंद ढाका आदि मौजूद थे
स्कूलों में लिया व्यवस्थाओ का जायजा
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान ढाका ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोहड़ की ढाणी शिक्षकों व विद्यार्थियों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की जिसमे पीने के पानी की टंकी की समस्या बताई जिसकी मोके पर ही प्रधान ढाका ने पानी की टंकी बनाने की घोषणा की व राजकीय प्राथमिक विद्यालय माताजी की ढाणी में भी समस्या सुनी।