37.50 लाख के विकास कार्यो के लिए जारी की स्वीकृति
नवलगढ़। बड़वासी में बुधवार को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में प्रधान गजाधर ढाका ने ग्रमाीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।शिविर में एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा, तहसीलदार पूर्णसिंह समेत विभिन्न सरकारी महकमों के कर्मचारी- अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व प्रधान के शिविरस्थल पर पहुंचने पर सरपंच सुरेश सीगड़ के नेतृत्व में ग्रमाीणों ने माल्र्यापण कर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान ढाका ने 37.50 लाख रूपए की लागत की सडक़ों समेत विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति जारी की।इस दौरान प्रधान ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की ओर से शुरू किए गए न्याय आपके द्वार शिविर ग्रमाीणों के लिए वरदान साबित हो रहे है। उन्हे कार्यो के लिए भटकना नही पड़ रहा है। बल्कि अधिकारी स्वयं उनके गांव आकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे है। उन्होने सरकारी विभागों के कर्मचारी अधिकारियों का भी शिविरों में सुचारू सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया।