Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बसई के विकास कार्यों के लिए प्रधान ने की 5 लाख की घोषणा

खबर -जयंत खांखरा 
खेतड़ी - ग्राम पंचायत बसई के विकास कार्य  के लिए प्रधान एडवोकेट  मनीषा गुर्जर ने 5 लाख रू. देने की घोषणा की। शुक्रवार को वार्ड नं 1 इलाखर रोड़ से ओमप्रकाश गोयल ,मालाराम योगी के मकान तक प्रीकास्ट सड़क का लोकार्पण  मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि पुर्व विधायक दाताराम गुर्जर व  सरपंच मोनू छाबा ने की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि अपने विकास कार्यों के बलबूते पर भाजपा एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाएगी । इस मौके पर पुर्व प्रधान धूड़ाराम अवाना ,पूनम गुप्ता, किरण गुप्ता ,पुर्व सरपंच रामसिंह ,पुर्व सरपंच शेरसिंह,पुर्व सरपंच मदन, चरण सिंह इलाखर, महेंद्र सिंह इलाखर, मोहन बावत,राहुल गुर्जर, विजय सिंह, अजय पाण्डे, रामानंद ,वेदनाथ ,गौतम खुशीराम,ओमप्रकाश, गंगाराम, राजेंद्र मीणा मौजूद रहे।