खबर - विकास कनवा
बसावा में किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र
नवलगढ़-बसावा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में आज राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका, अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी, विशिस्ट अतिथी पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महावीर सिंह शेखावत, सरपंच मनेश कुमार, कार्यक्रम प्रभारी भंवर सिंह,चेलासी मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत, बसावा मंडल अध्यक्ष बीरबल यादव, जीएसएस अध्यक्ष भीवा राम सैनी, शहर महामंत्री मनीष विश्नोलिया, व्यवस्थापक रघुनाथ प्रसाद मौजूद रहे । राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किये गए। बसावा ग्राम पंचायत में 336 किसानों को 2 करोड़ 30 लाख रुपयों के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रधान गजाधर ढाका ने बसावा ग्राम के विकास के लिये 17 लाख रुपयोंस्वीकृति जारी की जिसमे नवलगढ उदयपुरवाटी सड़क से भाखरियो की ढाणी तक सीसी सड़क व सीताराम राबड़ के घर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तक ग्रेवल सड़क व दुर्गाराम मिस्त्री के घर से मातूराम सैनी के घर तक ग्रेवल सड़क की स्वीकृति जारी की इस मौके पर प्रधान गजाधर ढाका ने सम्भोधित करते हुए कहा कि घोषणा नही काम करते ह काम किया ह ओर काम करेंगे गांवो के विकाश में कोई कोर कसर नही रहने दूंगा गांवो का सर्वागिण विकाश नेरक मुख्य अदेश्य है। इस मौके पर व्यवस्थापक रघुनाथसिंह,रामवतार सैनी, ब्रजलाल,बजरंग सिंह सुभाष,मुकेशा आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जयसिंह डूडी ने किया।