Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान ढाका ने की अनूठी पहल सरकारी स्कूलों में बेटियों के लिए बनाएंगे बेडमिंटन कोट

खबर - विकास कनवा  
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण  में आज मंगलवार
चिराना मे मांगीलाल जी धर्मशाला में की जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान 
नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे  चरण में गांव चिराना की मांगीलाल धर्मशाला में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच, सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों अभाव अभियोग व समस्याए सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली  संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।  जिसमे    उपखंड़ अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा तहसीलदार पूर्णसिंह  विकाश अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया पीओ बलबीर ढाका रसद अधिकारी सुनीता चौधरी पीएचडी अधिकारी राकेश ओला व समस्त अधिकारी मौजूद थे।प्रधान ने सम्भोधित  करते हुए कहा कि गांवो का विकाश ही मेरी पहली प्राथमिकता है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले ग्रामीण इस दौरान 7 पटे भी वितरित किये गए।।इस मौके सरपंच प्रियंका सैनी, सरपंच भूधरमल सैनी बागोरिया की ढाणी,पंचायत समिति सदस्य रामकरण सैनी, प्यारेलाल कसेरू,सरपंच प्रितिनिधि प्रभातीलाल सैनी नरेन्द्र सैनी,मुकेश सैनी एडवोकेट बजरंग लाल सैनी भागीरथमल किरोड़ी,परमेस्वर पहाडिला,पंच आरती देवी,ओमप्रकाश सैनी, रामप्रताप कुमावत,नागरमल पंच,महेश कुमावत,मूलचंद कुमावत,रामपुरा गोविंदराम सैनी पंच मोहम्मद इकबाल आदि मौजूद थे।
स्कूलों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान  राजकीय मा.विद्यालय रामपुरा में रूबरू हुए। व  एक अनूठी पहल करते हुए सरकारी विद्यालय में बेटियों के लिए बैडमिंटन कोट बनाने की घोषणा की सरकार की ओर चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन प्रधान ढाका ने कहा कि बेटी खिलाओ भी  व  पोशाहार बनाने वाली महिलाओं का सॉल व माल्यर्पण कर समान किया क्योंकि वो इतने कम पैसों में जो सेवा दे रही ह उनको धन्यवाद दिया व जल्द ही यसस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलकर इनका मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगे। व राजकीय वरिष्ट उपाध्याय विद्यालय चिराना में पानी की समस्या पर पाइप लाइन डलवाने व चारदीवारी बनाने की घोषणा की । एव राजकीय आदर्श उच्च मा.विद्यालय चिराना में चारदीवारी बनाने की घोषणा की।    व व्यवस्थाओं का जायजा भी  लिया विधार्थियो व शिक्षकों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की।प्रधानाचार्या ने  आभार प्रकट किया इस मौके पर तेजपाल सैनी, रोहितास सैनी अंकित शर्मा,अंकित पारीक,पंकज सैनी, गोरधन सैनी, बीरबल सैनी, राकेश सैनी राकेश कुमावत, आदि ग्रामीण मौजूद थे