खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर छात्र छात्राओं का उदयपुरवाटी सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में रहे टॉपर छात्र छात्राओं के घर-घर जाकर छात्र छात्राओं का सम्मान किया। टॉपर छात्र छात्राओं को मिठाई व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्राओं को एक डिक्शनरी एक पेन ₹500 का नगद इनाम पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मुस्कान सैनी96.7%,मुस्कान बनो 95.60%,इशिता सैनी 95.17%,दिव्या सैनी 91.17%,रामस्वरूप सैनी94.17% राहुल सैनी 9.17%विश्वास सैनी 95.17%आदि का घर घर जा कर सम्मान किया गया। इस दौरान समदर सैनी, युवा नेता मुकेश सैनी, राजेश सैनी, सुरेंद्र सैनी ,महावीर सैनी, रामस्वरूप सैनी ,ओमप्रकाश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।.