खबर - राकेश सोनी
कोलसिया। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन आज परसरामपुरा गांव में हुआ। शिविर में भाजपा पदाधिकारियों ने जन सुनवाई की। प्रधान गजाधर ढाका ने सरपंच व पंचो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। परसरामपुरा गांव के लिये 23.51 लाख के विकास कार्यो कि घोषणा की। वही भाजपा नेता रवि सैनी ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, व योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर में उज्ज्वला योजना,भामाशाह कार्ड, खाद्य सुरक्षा,बिजली,पानी से सम्बंधित समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा, तहसीलदार पूर्णसिंह, प्रधान गजाधर ढाका, भाजपा नेता रवि सैनी,रसद अधिकारी सुनिता चौधरी,सरपंच किशनलाल महाराज, शहर महामन्त्री मनीष विश्नोलिया,युवा नेता करणीराम कुमावत मौजूद रहे।
कोलसिया। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन आज परसरामपुरा गांव में हुआ। शिविर में भाजपा पदाधिकारियों ने जन सुनवाई की। प्रधान गजाधर ढाका ने सरपंच व पंचो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। परसरामपुरा गांव के लिये 23.51 लाख के विकास कार्यो कि घोषणा की। वही भाजपा नेता रवि सैनी ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, व योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर में उज्ज्वला योजना,भामाशाह कार्ड, खाद्य सुरक्षा,बिजली,पानी से सम्बंधित समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा, तहसीलदार पूर्णसिंह, प्रधान गजाधर ढाका, भाजपा नेता रवि सैनी,रसद अधिकारी सुनिता चौधरी,सरपंच किशनलाल महाराज, शहर महामन्त्री मनीष विश्नोलिया,युवा नेता करणीराम कुमावत मौजूद रहे।