खबर - स्वप्निल सक्सेना
नवलगढ़ - कस्बे के वार्ड नं-5 में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा की शिरकत ,
मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने किया विधायक डाॅ. शर्मा का इस्तकबाल ,विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा, "सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल है हमारा नवलगढ़" "नवलगढ़ के 36कौम के लोगों में है गंगा-जमनी तहजीब"
नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, अब्दुल करीम खत्री, सलाउद्दीन खत्री, भंवर काजी, फतेह मोहम्मद, अब्दुल कलाम, आरिफ चौहान, सूबेदार राजेंद्र भास्कर, अल्ताफ चौहान, फारूख चौहान, अब्बास तंवर, राजू पापटवान, मजीद लीलगर, खालिक खत्री, पार्षद मो. वाशिद जिंदरान, अमीन खत्री, सदर हन्नान, इकबाल बड़गुजर, निजामुद्दीन, हारून बहलीम, कमरूद्दीन खत्री, फारूक खत्री, असलम खत्री, असलम लीलगर, अय्यूब काजी, याकूब काजी, सादिक खत्री, सफी खत्री सहित सैकड़ों रोजेदार रहे मौजूद