खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे में संचालित हो रही सैनी समाज सेवार्थ संस्था की बैठक समाज के भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता फूलचंद सैनी ने की। बैठक में मंत्री महेश सैनी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिस सभी सदस्यों ने 17 जून को शाम छह बजे समाज की बैठक आयोजित कर उसमे नई कार्यकारिणी के गठन को सहमती दी। इस मौके पर रोहिताश सैनी,महेंद्र सैनी,सांवरमल सैनी ,रामवतार,ओमप्रकाश सैनी, नानूराम,शेरसिंह,महेश सैनी,विनोद चांदोलिया,रामजीलाल सैनी , कपिल सैनी आदि मौजूद थे।