नवलगढ़ -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा का 12वीं कला का शानदार परिणाम रहा विद्यालय के 60 मे से 49 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। विद्यालय के सत्यप्रकाश गोदारा पुत्र तोलाराम गोदारा ने 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 12वीं कलां के 29 विद्यार्थियों के कक्षा 10 के प्राप्ताकों में 10 से 24 प्रतिशत तक की वृद्वि की है। विद्यालय निदेषक श्री बीरबल सिंह गोदारा ने टाॅपर विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया तथा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को बधाई दी।
80 प्रतिशत से अधिक 02
75 प्रतिशत से अधिक 07
70 प्रतिशत से अधिक 21
65 प्रतिशत से अधिक 36
प्रथम श्रेणी 49
परिणाम 95.33