खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।गाँव बुगाला में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शानदार रिज़ल्ट पर सोमवार को विजयी जुलूस तथा स्कूटी वितरण समारोह मनाया गया।अध्यक्षता हवलदार मूलचंद बधालिया ने की।मुख्य अतिथि सरपंच तुलसीराम पूनिया थे।प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि सरकार की मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत विद्यालय की दो प्रतिभावान छात्राएं पूजा व अनिता को स्कूटी व लेपटॉप दिए गए।अतिथियों ने उनको साफा पहनाकर चाबियां सौंपी।विद्यालय में टॉपर रहने वाले राहुल,शिवानी मीणा, एलिशा व योगेश का तथा नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलकार्चन कर सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि पूनियां ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने व पानी बचाने की नसीहत दी।साथ ही विद्यालय प्रशासन से प्रतिदिन एक अतिरिक्त कालांश लगाने के लिए प्रेरित किया।समारोह बाद विजय जुलूस निकाला गया जिसमे डीजे की धुन पर हर किसी के कदम थिरकते नजर आए।विद्यालय के शानदार रिज़ल्ट को लेकर हर वर्ग में उत्साह बना हुआ था।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।उधर सोन्थली स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी प्रवेशोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया।