खबर - राकेश सोनी
कोलसिया। गाव कोलसिया में रुघावाली जोहडी मे गुरूवार श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। सुबह आठ बजे से श्री सुरजल माता मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी।कथा वाचक श्री हित रसिक मधुर जी माहाराज करेंगे। कथा का समय दोपहर12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक रहेगा। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी विक्रम सिंह जाखल होगे।