खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि शनिवार को भाजपाइयों द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल सूरजगढ़ की और से बूथ न. 41 पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में विस्तारक कृष्ण भाकर , नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद राकेश नांदवाला , महामन्त्री सन्तोष कुमावत,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा,बूथ अध्यक्ष शंकर लाल ,किसान मोर्चा सत्यवीर धीवा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उमेद कुमावत, बलबीर कुमावत, कृष्ण यादव ,राजपाल काजला, सज्जन जांगिड़,संजय स्वामी,रंगलाल,प्रमोद जांगिड़, पहलाद सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने मुखर्जी की फोटो पर पुष्पांजली देकर शत शत नमन किया।