खबर - विकास कनवा
नवलगढ़ -ग्राम पंचायत बाय के सरपंच तारा देवी के प्रयास से 30 वर्ष से विवादित पगडण्डी को किया 16 फिट का रास्ता। इस रास्ते पर पैदल चलना भी दुभर था। पूरे रास्ते पर कटीली खेरियों का जंगल बना हुआ था। रास्ते के दोंनो तरफ से हटाया अतिक्रमण। यह रास्ता गांव से कोठी वाले बालाजी की तरफ जाता हैं इस रास्ते पर ग्रामीणों का आवागमन रहता है। ग्रामवासियों के सहयोग से सहमति बनाकर यह रास्ता 16 फिट चौड़ा किया। इस परिवर्तन से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है।