Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोई आया और आननफानन में एक निर्माणाधीन भवन व दो दुकान को किया सीज

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी - लगता है नगरपालिका ऐसे ही काम नहीं करती है।  जब कोई आता है तो डर लगने के बाद तो  जैसे नगरपालिका को पंख लग जाते है। आज ऐसे ही एक मामला सामने आया।  जैसे ही एक टीम नगरपालिका पहुंची तो ईओ  ने आनन-फानन में तीन करवाई कर दी ,जमात में एक निर्माणाधीन भवन व दो दुकान को किया सीज, नगर पालिका में भ्रष्टाचार के चलते जगह-जगह हो रहे हैं अवैध निर्माण ,कस्बे में जगह-जगह चल रहे हैं बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य इस टीम के बाद  नगर पालिका प्रशासन के हाथ पांव फूले

उदयपुरवाटी नगरपालिका का मामला