Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोनी समाज का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह रविवार को जयपुर में

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया।मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सोनी समाज के प्रदेश भर के  प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रविवार को जयपुर में होगा।मुख्य अतिथि मप्र के सांसद के सी सोनी होंगे।अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी करेंगे।विशिष्ट अतिथि सोहन लाल कड़ेल,पुरुषोतमलाल व नत्थूराम होंगे। संयोजक उमेश कुमार व संजय सोनी ने बताया कि इस दौरान राजस्थान व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा एमबीए, इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि,सीए,सीएस व अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का भारतम ऑडिटोरियम, टैगोर स्कूल वैशाली नगर जयपुर में सांय 4 बजे सम्मान किया जाएगा।साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा आर्थिक परिस्थितियों के कारण शिक्षार्जन में कठिनाई अनुभव करने वाले  विद्यार्थियों को 51-51सौ रुपये की छात्रवृति दी जाएगी।