खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के बी ई ई ओ कार्यालय में शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान परिसर जयपुर के तत्वाधान में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ,बीईईओ रुपेंद्र सिंह शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, डॉक्टर रामकुमार सिराधना रहे। कार्यक्रम में उपखंड के 41 पी ओ तथा एक ब्लॉक अधिकारी सहित 42 अध्यापकों को लैपटॉप वितरित किए गए इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने ब्लॉक के सभी पी ओ को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालय में अब शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा जिसमें हर अध्यापक की भागीदारी अहम होगी ।अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिलाना और उत्कृष्ट परिणाम देना हर हर अध्यापक और प्रिंसिपल का लक्ष्य होना चाहिए। पूर्व विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों में राजकीय विद्यालयों में नामांकन की दर गिरी थी लेकिन अध्यापकों के अथक प्रयासों से इन आंकड़ों में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है। विद्यार्थियों के रिजल्ट में सुधार अध्यापक ही कर सकते हैं और प्रिंसिपल को इसकी मॉनिटरिंग कर सकारात्मक नतीजों के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। कहीं भी कोई त्रुटि हो तो उसे दूर करने के प्रयास करने चाहिए। स्कूल कैंपस में यदि कोई धूम्रपान करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि विद्यार्थियों पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है। जनप्रतिनिधि तथा अध्यापकों के आचरण का प्रभाव विद्यार्थियों पर पड़ता है क्योंकि विद्यार्थी कच्चे मटके के समान होते हैं। एक अध्यापक द्वारा पढ़ाया गया विद्यार्थी यदि बड़ा अधिकारी बनता है तो अध्यापक को उस पर हमेशा गर्व रहता है। इस मौके पर आगामी 2 जुलाई से संपूर्ण राजस्थान में प्रारंभ होने जा रही अन्नपूर्णा दूध योजना की जानकारी बी ई ई ओ रुपेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतड़ी के राजकीय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय और ग्राम माधोगढ़ से इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।