खबर - विकास कनवा
झाझड में किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र*
नवलगढ़ -झाझड ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में शुक्रवार को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी ने की सरपंच सुमन सैनी, कार्यक्रम प्रभारी भंवर सिंह,चेलासी मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत, बसावा मंडल अध्यक्ष बीरबल यादव, जीएसएसएस अध्यक्ष समझ कंवर, जीएसएसएस अध्यक्ष परसरामपुरा राजेश खेदड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नोरंग लाल सैनी, बृजलाल व्यवस्थापक टोंक छिलरी, कल्याण सिंह,सुमेरसिंह, युवा नेता संजीव सैनी, कुलदीप सिंह,भरत सिंह भेरूबास, रामावतार सैनी, रुघनाथ यादव बसावा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे ।इस मौके पर प्रधान गजाधर ढाका का ग्रामवासियो की ओर साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में मामराज सिंह,मदन लाल यादव,केसरदेव गुर्जर,नरपत सिंह शेखावत रामस्वरूप सैनी नेतराम सैनी रामगोपाल यादव महेन्द्र सैनी समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।इस मौके प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा नही करती बल्कि काम में विस्वास रखती है।उन्होंने यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विकाश के नए आयाम स्थापित किये है। इस दौरान राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किये गए। इस मौके पर झाझड ग्राम पंचायत में 660 किसानों को 2 करोड़ 40 लाख 61 हज़ार 827 रुपयों के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गए।