खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -थाने में एक व्यक्ति ने आठ जनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक ढाणी बटियाला तन गाडराटा निवासी शीशराम ने रिपोर्ट दी क 20 जून को रास्ते के विवाद को लेकर रामस्वरूप, सुभाष, इंद्राज, रणजीत, जीतु, बच्चन, मालीदेवी, रोशनी आदि ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।