Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधुत विभाग के जेईएन के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

खबर - पवन शर्मा 
आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी की मांग 
सूरजगढ़- कस्बे के विधुत विभाग कार्यालय में कार्यरत जेईएन मनीष चौधरी के साथ  शनिवार रात्री घर में घुसकर हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग अब मुखर होने लगी है। घटना के बाद से विधुत विभाग के कर्मचारियों में घटना के प्रति काफी रोष नजर आया। सोमवार को विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियो ने लामबंद होकर हमलावरो को शिघ गिरफ्तारी की मांग की।विधुत विभाग के कर्मचारियों के लामबंद होने व अपने जूनियर अधिकारी से हालचाल जानने विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता एमके सिंघल भी विधुत विभाग कार्यालय पर पहुंचे और पीड़ित कनिष्ठ अभियंता मनीष चौधरी से मामले की जानकारी लेते हुए कर्मचारियों से भी वार्ता कर शांत रहने की अपील की। इसी  दौरान सिंघल ने एसएचओ कमलेश चौधरी को मौके पर बुला मामले पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान विधुत विभाग के कर्मचारियों ने जेईएन मनीष चौधरी के हमलवारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए हमलवारों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। घटना के प्रति आक्रोशित नजर आ रहे कर्मचारियों ने कहा की 24 घंटे में हमलवारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जायेंगे। उसके बाद अधिशाषी अधिकारी एमके सिंघल व थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने समझाहिश करते हुए कर्मचारियों को शांत करते हुए शीघ ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया। इस मौके पर जेइन अरुण कुमार,सत्यवीर सिंह ,विजय जांगिड़ ,धर्मपाल सिंह ,बजरंगलाल धींवा , संदीप धाबाई ,मनोज शर्मा ,राजपाल चौधरी , अरविंद कुमार ,संदीप सैनी,कमल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।