Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किशोरपुरा में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश सैनी

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से किशोपुरा ग्राम पंचायत में होने वाले करणी कप 2018-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा। लोकेंद्र सिंह शेखावत,संजय सिंह शेखावत,मोनू सिंह,गोलू मीणा,सोनू सिंह, देवेन्द्र सिं ह,ने बताया।की इस विशाल प्रतियोगिता उद्धघाटन कांग्रेस पार्टी के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश सैनी। मीन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, सुदर्शन सिंह किशोरपुरा(छात्रसंघ अध्यक्ष ),गोपाल सिंह शेखावत(राज.पुलिस), कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी - सुधीर मीणा किशोरपुरा, जे.पी खटाना,सिंभूदयाल सैनी,अजित सिंह शेखावत,पप्पू सिंह शेखावत,किशन सिंह शेखावत,नरपत सिंह शेखावत, भीवा राम जी मेघवाल,विनोद मास्टर, कैप्टेन चोथमल, नरेन्द्र सिंह शेखावत,जीवन सिंह,किशन लाल कुमावत,विकाश शर्मा,मिथुन कुमावत,महेश जी शर्मा,दीपक मीणा, राजेश खटाना होंगे।।प्रतियोगिता के आयोजक - अजय सिंह,सोमदेव गूगल,पंकज मीणा, भरत सिंह,जयदीप सिंह,मनोज सैनी ,सुरेश सैनी ने बताया की पहली बार गांव की इस शानदार ट्रॉफी की सभी तैयारीयां लगभग पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता करीब 10 दिन तक चलेगी ।कार्यक्रम गांव के संत श्री श्री 108 बाबा जगदीशानंद के सानिध्य में सम्प्पंन होगा।