Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरी की बाइक बेचने के फिराक में था ,चढ़ गया पुलिस के हत्थे

खबर - जयंत खांखरा 


खेतड़ी थाने में एक चोरी की बाइक बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूरभाष पर सूचना मिली की बबाई में एक युवक बिना नंबर की अपाचे बाइक बेचने की फिराक में घुम रहा है। घटना की सूचना पर एचसी राजवीर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा  ढाणी डाबाला तन बबाई निवासी अमरसिंह पुत्र मुलाराम से पुछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नही दे पाया। पुलिस ने मौके से अमरसिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा बाइक जब्त कर ली। पुलिस द्वारा पुुछताछ में सामने आया कि युवक ने यह बाइक किसी ओर से खरीदी थी जो बिना नंबर की है । पुलिस गिरफ्तार अमरसिंह से गहनता से पुछताछ कर रही है तथा बाइक बेचने  वालों के बारे में भी पहचान कर रही है।