खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। वर्तमान समय में चल रही स्कूलों की छुटियो के दौरान बंद पड़े स्कूल भी अब चोरो के निशाने पर आने लगे है। थाना इलाके के पिलोद गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल से अज्ञात चोर लाखों रूपए का सामान चुरा फरार हो गए। विधालय प्राचार्य दामोदर शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह जब लैब प्रभारी रामप्रकाश व बाबु अभिषेक स्कूल पहुंचे तो लैब का ताला टुटा हुआ मिला उन्होनें फोन पर मामले की सुचना उन्हें दी। दामोदर शर्मा ने स्कूल स्टाफ मिली सूचना के बाद मौके पर आये। मामले को लेकर पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। चोरी के संबंध में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को एक एलईडी टीवी,एक सीपीयू,एक मोनीटर,दो प् रिंटर,एक वैब कैमरा,एक हैड फोन,एक इनवेटर बैटरी सहित अन्य सामान चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट अज्ञात चोरो के खिलाफ दी है।