Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा की कथनी और करनी में नही कोई अंतर - प्रधान ढाका

खबर - अकबर मंसूरी 
खिरोड़ में किसानों को बांटे ऋण मुक्ति के प्रमाण पत्र        
नवलगढ़  गांव   खिरोड़ में गुरूवार को अटल सेवा केंद्र  पर राज्य सरकार की फसली ऋण माफी योजना के तहत खिरोड़ ग्राम पंचायत के किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरीत किए गए।सहकारी समिति की ओर से लगाए  गए शिविर के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे। अध्यक्षता  भाजपा जिला मंत्री रवि सैनी ने की।सरपंच स्नेह कंवर, सहकारी समिति अध्यक्ष शिववीर सिंह शेखावत,भाजपा के बसावा मंडल अध्यक्ष बीरबल यादव व चैलासी मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने किसानों को ऋण मुक्ति के प्रमाण पत्र प्रदान किए। अतिथियो का ग्रामवासियो ने साफा व माल्यर्पण कर समान किया इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान ढाका ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों की ऋण माफी का वादा निभाया है। इस दौरान 448 किसानों का एक करोड़ 87 लाख 72 हजार 628रूपए का ऋण माफ किया गया। कार्यक्रम में सहकारी समिति उपाध्यक्ष जमन सिंह, विमला देवी, मंजू देवी, जगदीश प्रसाद मीणा, रामावतार सैनी, महावीर प्रसाद थोरी,मामराज धींवा, बुधराम यादव, नारायण राम महला,महेन्द्र सैनी आदि मौजूद थे।