खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. ईदुल फितर का त्योहार पूरी अकीदत और मोहब्बत के साथ मनाया गया। शनिवार सुबह बड़ों के साथ-साथ नन्हें कदम भी ईदगाह की ओर दौड़ते नजर आए। महिलाओं ने घरों में सेवईयां व खीर सहित विभिन्न पकवान बनाकर नियाज लगवाई और सुबह से शाम तक दावतों का सिलसिला चलता रहा। बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना मुस्तफा आलम और छोटी ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना उमर ने अदा करवाई। नमाज के बाद बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी एक - दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अपनी खुशी का इजहार किया। मुबारकबाद का यह दौर देर शाम तक चलता रहा।