खबर - विकास कनवा
नवलगढ़ -प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के दूसरे दिन गांव टोंकछिलरी के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच, सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों अभाव अभियोग व समस्याए सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी ,सरपंच अंजू देवी पूर्व सरपंच पनेसिंह काजला उप सरपंच ओंकार सिंह उपखंड़ अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा तहसीलदार पूर्णसिंह विद्युत विभाग के विकाश अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया पीओ सिसराम डूडी कालेर पीएचडी जेएन राकेश ओला व समस्त अधिकार मौजूद थे
स्कूलों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान राजकीय मा.विद्यालय टोंकछिलरी में रूबरू हुए जिसमे स्कूल में शौचालय की मांग पर प्रधान ने शौचालय बनाने की घोषणा की व राजकीय बालिका विद्यालय में पानी की समस्या बताई जिसमें हेड पम्प लगाने की घोषणा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर भोजनगर में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया विधार्थियो व शिक्षकों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की।प्रधानाचार्या ने आभार प्रकट किया इस मौके पंच मूलचंद गुर्जर पंच दिनेश कुमार पंच गोपेश पंच , पंच सुरेन्द्र सिंह पंच विमला देवी पंच मदन सिंह रामनिवाश जांगिड़ जीतेन्द्र मोटसरा महेश चंद्र धायल दयानंद ढाका महावीर नेचु रामनिवाश सैनी ओमप्रकाश सैनी आदि ग्रामीण मौजूद थे