खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। खेतड़ी पुलिस ने दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है ।थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि पिछले करीब 2 वर्षों से मारपीट के मामले में सुभाष गुर्जर निवासी सिलाटी, बनारसी लाल खाती निवासी कालोटा फरार चल रहे थे जिनको सोमवार शाम को बबाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जानलेवा हमला करने के मामले में खेत्री पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि संदीप अहीर निवासी सिहोङ, सतीश गुर्जर निवासी बेसरडा को गिरफ्तार किया गया है। जय सिंह गुर्जर निवासी बेसरङा ने संदीप तथा सतीश ने उस पर जानलेवा हमला किया था पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था।