खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । नगरपालिका सूरजगढ़ के दो कर्मचारियों को शनिवार को निलबित किया गया है। ईओ हेमंत कुमार ने बताया की पालिका के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार महमियां और कनिष्ठ लिपिक महेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय जयपुर रहेगा। ईओ हेमंत कुमार ने बताया की अमित कुमार को सफाई कर्मियों की भर्ती के कार्य व लेखा कार्य में लापरवाही बरतने वही महेश कुमार को सफाई कर्मियों के भर्ती कार्य में लापरवाही बरतने पर चैयरमेन सुरेंद्र चेतीवाल से मिले निर्देशों के बाद निलंबित किया गया है।
कर्मचारियों के निलंबन पर विपक्ष का हमला
शनिवार को पालिका के दो कर्मचारियों को निलंबन के बाद विपक्ष ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा के नेतृत्व में विपक्ष ने इस कार्रवाई निंदनीय बताया है। पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ने बताया कि दोनों ही कर्मचारियों की कार्यशैली व्यवहारिक है इनके कार्यकाल से पालिका पार्षद व आमजन संतुष्ट है लेकिन ईओ द्वारा चेयरमैन सुरेंद्र चेतीवाल के दबाव में गैर कानूनी कार्रवाई की गई है। गोदारा ने कहा कि सोमवार को निलंबन आदेश निरस्त करने के लिए ईओ को ज्ञापन दिया जाएगा इसके बाद भी अगर निलंबन आदेश निरस्त नहीं किया गया तो ईओ व चेयरमैन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।