खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी- 15 जून को नवजीवन हॉस्पिटल के सामने महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान और इण्डियन मैथ्स इन्स्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेमप्रकाश सैनी थे।अध्यक्षता सेवानिर्वीत व्याख्याता विद्याधर सैनी ने की।विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोती लाल सैनी,डॉ राकेश सैनी,शिक्षाविद माली राम सैनी,बद्री प्रसाद सैनी,प्रतिपक्ष नेता श्याम लाल सैनी,महावीर प्रसाद सैनी थे।संस्थान के रामस्वरूप राजोरिया,विक्रम खडोलिया,प्रदीप सैनी,सुनिल सैनी राकेश दायमा,मुकेश सैनी,शिवपाल सैनी,शीशराम सैनी ने अतिथियों का सम्मान किया।अतिथियों द्वारा 10वीं,12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का स्मर्ति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश सैनी ने बताया की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है सिर्फ उनको तरासने की जरूरत है।युवाओं को अपनी पसंद के विषय का चयन करना चाहिये। संस्थान के अध्यक्ष शैतान सिंह सैनी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन मुकेश सैनी ने किया।इस अवसर पर महेन्द्र सैनी,विनोद सैनी,तमन्ना सैनी,अनिता सैनी,ताराचंद सैनी,मिन्टु स्वामी,सीता राम सैनी सहित कई मौजूद थे।