Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रशासन की हठधर्मिता के आगे बेबस पीडि़त परिवार

खबर - राजेश वैष्णव 
फिर बरसात का पानी घुसने से हुआ नुकसान
खाचरियावास। कस्बे के वार्ड नंबर 4 में बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से परेशान पीडि़त कन्हैया लाल जांगिड़ के मकानों में बुधवार को फिर हुई बरसात का पानी घुस जाने से काफी नुकसान हो गया। मकान गिरने के डर से पूरा परिवार डर के साये में बाहर बैठकर प्रशासन की राह देख रहा है बरसात का पानी मकानों में घुस जाने से दरारे आकर कभी भी गिरने के कगार पर हैं। पूर्व में हुई बरसात से भी पीडि़त परिवार के काफी नुकसान हो गया था परिवार के मुखिया लंबी बीमारी का दंश झेल रहे हैं मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार के खाने के भी लाले पड़ गए हैं परिवार के कन्हैया लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत तहसीलदार व उपखंड अधिकारी को बार-बार सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं करवाया जा रहा है। बार-बार बरसात होने से काफी नुकसान हो रहा है गौरतलब है कि पीडि़त परिवार के पास एक खेत मालिक द्वारा मिट्टी डालकर बरसात के पानी को रोकने से पूरा पानी मकानों में घुस जाता है जिससे मकान गिरकर कभी भी हादसा हो सकता है।