Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बहुत पावन, बहुत शीतल, बहुत निर्मल है ये धरती मेरी , हर आस्था का नाम हिंदुस्तान रख देना

ईद मिलन समारोह का हुआ शानदार आयोजन
नवलगढ़ -कस्बे के छोटा बस स्टैंड स्तिथ धागा फेक्ट्री के पास नवलगढ़ के युवा नेता समाज सेवी विक्रम सिंह जाखल द्वारा आयोजित इद मिलन समारोह मै देश के मशूर शायरो मै    डॉ जिया टोंकवी, कवी भगीरथ सिंह भाग्य बगड़ , कैफ काकोरी,सहर इन्दोरी,कवी मुकेश मारवाडी,मैशर अफगानी,कवी रमकान्त सोनी,अरमान अकबरवादी,कासिम बीकानेरी,डॉ मुख्तयार नफीस झुंझुनू, अन्जुम्ं, गाजी फतेहपुरी, चांदनी सलीम आगरा व सरफ नानपारवी की ओर से अनेक प्रकार के मुशायरे व कविताए पेश की गयी ।  भारी बारिश एवं आन्धी के बावजूद भी लोगो मै कार्यक्रम को लेकर दिलचस्भी दिखी , हजोरो की संख्या मै पुरे विधनसभा के नागरिको नै कार्यक्रम मै अपनी उपस्थिथी दर्ज करायी। कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी युवा नेता विक्रम सिंह जाखल  ने आये हुए अथिथियो का साफा पहना कर स्वागत किया । विक्रम सिंह ने अपने सम्बोधन मै लोगो से आपसी भाईचारा रखने की अपील की और इस कार्यक्रम को न केवल नवलगढ़ बल्कि पुरे जिले मै इसे हिन्दु मुस्लिम एकता के सन्देश के रुप मै देखा जा रहा है।  और  अन्त में  विक्रम सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये  समस्त कार्यकर्ताओं और मौजूद लोगो का आभार वयक्त किया।