अनिल मिंतर
सीकर । विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता बरकरार रखते हुए शानदार परिणाम दिया है। विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस के कार्तिक शर्मा ने 92 प्रतिशत , रूचिका शर्मा ने 91 प्रतिशत एवं ऋतिक शर्मा 90.67 प्रतिशत के साथ विद्यालय टाॅपर रहे। विद्या भारती पब्लिक स्कूल, शाखा प्रथम एवं एसबीएस विद्या भारती सी. सै. स्कूल, साँवली का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण रहते हुए कई विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 151 विद्यार्थियों में से 105 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 36 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी एवं 10 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी हासिल की। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर संस्था निदेशक डाॅ. बलवन्तसिंह चिराना ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी।