Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुंड निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

खबर - सुरेंद्र डैला 
ग्रामीणों का आरोप कुंड पूरा निर्माण होने से पहले ही बिखरने लगा।
बुहाना -क्षेत्र के भालोठ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत किए जा रहे कुंड निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने निर्माण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करेंगे। जेईएन व ठेकेदार पर निर्माण कार्य में निम्न गुणवता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप कुंड पूरा निर्माण होने से पहले ही बिखरने लगा। ऐसे में पानी का ठहराव नहीं हो पाएगा। कुंड निर्माण में सरकारी मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं करवाकर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। राजेंद्र सिंह का आरोप हैं कि घटिया सामग्री की शिकायत की तो जेईएन व ठेकेदार घर पर आकर धमकी देने लगे कि बनवाना हैं तो बनवा लो। नहीं कुंड को अधुरा ही छोड़ देंगे। इस संबंध में एसडीएम नरेशसिंह तंवर को सोहली कैंप में शिकायत की गई। एसडीएम ने बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए परंतु आज तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों में सुबेदार विजयसिंह, सत्यवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामानंद, पंच राजकुमार, सरोजदेवी जांगीड़, गुगनराम जांगीड़, तेजसिंह, प्रतापसिंह, रणपालसिंह, सत्यपालसिंह, पंचायत समिति सदस्य मंजू, पवन सोनी, प्रदीप कुमार, रतनसिंह, जलेसिंह, निरजनलाल , धर्मवीर, मानसिंह आदी ने उक्त मामले की जांच करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
                
इनका कहना है :-
भालोठ के ग्रामीणों की शिकायत मिली है। मौका स्थिति देखने व मामले की जांच करने के लिए एईएन को भेजा है। कल तक रिपोर्ट आ जाएगी। यदी ठेकेदार दोषी पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाऐगी।
पवन कुमार, बीडीओ बुहाना