खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -उपखंड के डाडा फतेहपुरा में लगाये गये न्याय आपके द्वार शिविर के अंतर्गत उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु तहसीलदार बंशीधर योगी सरपंच श्रीमती पिंकी सिलोलिया ने ग्राम पंचायत डाडा फतेहपुरा की तरफ से अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों के लिए ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उपखंड अधिकारी ने कहा कि भामाशाहों द्वारा तो पेयजल हेतु ठंडे पानी की व्यवस्थाएं की जाती है जगह-जगह पर प्याऊ लगाई जाती है और वाटर कूलर भी लगाए जाते हैं लेकिन यह बहुत कम देखने में आता है कि ग्राम पंचायत भी ऐसे कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मौके पर मोहन थानेदार ,लक्ष्मी नारायण मीणा, रणवीर यादव, पंच धाजु राम यादव ,मंतूराम, विश्वंभर, राजू सिंह, कुंवर सिंह ,प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे