खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. रतनलाल चौधरी भवन में बुधवार शाम को पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम की बैठक हुई। बैठक में एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए। शर्मा ने बताया कि आजकल ऑनलाइन ठगी, महिलाओं द्वारा गहने चमकाने, एटीएम पासवर्ड पुछकर ठगी करने जैसे मामले बढ़ रहे हैं तो हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है और कोई भी व्यक्ति इनके बहकावे में नहीं आएं। साथ ही वाट्स एप पर किसी भी मैसेज को बिना विश्वसनीयता और सच्चाई के फॉरवर्ड नहीं करें। बैठक में दिनोंदिन बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सरपंच आशाराम बरवड़, समाजसेवी रामनिवास चौधरी, मदनलाल मीणा, सुरेश माखरिया, पटावरी विनोद मीणा, दिनेश सैनी व इकराम कुरैशी सहित कई लोग मौजूद थे।