खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी में जमकर हुई मौसम की पहली बरसात
खेतड़ी-सूर्य देव की तपन से इन दिनों हर कोई परेशान है क्षेत्र में पारा 42से 46 के बीच हो रहा है ऐसे में कस्बे में जमकर बरसात हुई। आसमान में घनघोर घटा छाई दिन में ही रात्रि का सा माहौल हो गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली करीब 1 घंटे तक हुई बरसात होती रही। देखते ही देखते बरसात इतनी तेज हो गई कि कस्बे के मुख्य मार्गो में नदी ने का रूप ले लिया। सिनेमा रोड के पास नदी इतनी तेज रूप ले लिया की एक मोटरसाइकिल भी नदी की चपेट में आ गई। मुख्य बाजार में बच्चे बारिश का पूरा लुफ्त लेते नजर आए वही किसानों के चेहरे भी खिल उठे। लोगों को गर्मी से राहत मिली बारिश रुकने के बाद करीब 1 घंटे तक नदी का दौर कस्बे में बदस्तूर जारी रहा। तहसीलदार बंशीधर योगी ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद कस्बे में 47 मिलीमीटर बारिश हुई है इससे काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।