खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के अटल सेवा केंद्र पर समारोहपूर्वक योग व प्राणायाम करवाया गया। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा गांधी चौक झुन्झुनू के चीफ मैनेजर सी एल मीणा थे। विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती अनार देवी व राजेन्द्र खटकड़ थे। शा.शिक्षक व योग प्रशिक्षक सीमा पूनिया ने योग दिवस के लिएे निर्धारित योगासन व प्राणायाम करवाये। सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पीईईओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों के स्टाफ सदस्य व नरेंद्र खटकड़, पवन खटकड़,विनोद कुमार लिपिक,पटवारी राजेश खटकड़, कन्हैया लाल, लक्ष्मी,ग्रामसेवक नरेश मील , बनवारी लाल झाझड़िया सहित अनेक ग्रामीणों ने इस शिविर में भाग लिया। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने कार्यक्रम पश्चात ग्रामीणों व पीईईओ क्षेत्र के अध्यापकों की बैठक आयोजित कर नामांकन अभियान व अन्नपूर्णा दुग्ध योजना पर चर्चा की।