Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युंका राष्ट्रीय प्रभारी को झुंझुनू की स्थिती से करवाया अवगत

खबर -  हर्ष स्वामी  
खेतडीनगर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का प्रदेश दौरे के दौरान झुंझुनू के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में मुलाकात कर जिले की वर्तमान स्थिती के बारे में अवगत करवाया गया। तथा लोकसभा अध्यक्ष रविन्द्र भडुन्दा, युवानेता यशवर्धन सिंह व पुर्व लोकसभा महासचिव आकाश चैधरी के नेतृत्व में जयपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का स्वागत भी किया गया। इस दौरान झुंझुनू की युकां टीम को आगामी चुनावो को लेकर दिशा निर्देश भी दिये गये। तथा बुथ स्तर पर युवाओं की भुमिका अहम होने पर कांग्रेस की जीत को युवाओं के दम पर होना बताया।