Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मालेश्वर धाम में डीजे की धुन पर 211 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -रामकुमारपुरा स्थित मालेश्वर धाम में शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मालेश्वर धाम में दो दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने किया। पंडित सुरेश शास्त्री के सानिध्य में 211 महिलाओं ने विभिन्न मार्गो से होते हुए कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक दाताराम व प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि पिछले वर्ष भी मालेश्वर धाम में शिव परिवार की स्थापना की गई थी ,जिसमे नित्य महिलाए व पुरूष पुजा अर्चना करते है। इस समारोह में मूर्तियों का रूद्वाभिषेक व हवन का आयोजन होगा तथा शनिवार को जीवंत झांकियों की शोभायात्रा निकालकर धाम परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।