Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वृक्षारोपण महाअभियान के तहत डेराणा मुक्तिधाम में लगाये 400 पौधे

नवलगढ़ -डेराणा मुक्तिधाम नवीनीकरण अभियान के अंतर्गत आज मुक्तिधाम में वृक्षारोपण महाअभियान में 400 पौधे नवलगढ़ के गणमान्य नागरिको ने मिलकर लगाये । संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़ ने बताया पिछले कई दिनों से मुक्तिधाम में बड़े स्तर पर भामाशाहो द्वारा विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है और इस कार्यक्रम के नाते सभी भामाशाह और अन्य गणमान्य का धन्यवाद जताने के साथ इसके विकास के लिए आमजन को आगे आने का आह्वान किया । वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम की सभी प्रबुद्धजनो ने सराहना की । कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी , वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश मिन्तर , समाजसेवी कैलाश चोटिया , समाजसेवी आनन्दसिंह शेखावत , महेश मिश्रा , विश्वनाथ जोशी , गोपीराम पाटोदिया , श्रीकांत मुरारका , कमल चिरानिया , दीपचंद पंवार , विक्रम पोदार , योगेन्द्र मिश्रा , डा राजेन्द्र शर्मा , प. रमेश शर्मा , गोविन्दराम मिश्र , कवि हरीश हिंदुस्तानी , पार्षद रामावतार शर्मा , पार्षद प्रकाश गुर्जर , ओमप्रकाश सहल , मुरलीमनोहर चोपदार , सज्जन जोशी , मोहनलाल चुड़ीवाल , फूलचन्द सैनी , सीताराम घोड़ेला , सुरेश शर्मा , विशाल पण्डित , रामावतार सबलानिया , मेजर डी.पी.शर्मा , वासुदेव डीडवानिया , ओमप्रकाश सराफ ,सीताराम बिरोलिया , चिरंजीलाल सैनी , राममोहन सेकसरिया , प्रो. मोतीचंद मालू , शिक्षाविद जगदीश कड़वासरा , अजय चिरानिया , अंजनी चोखानी , रवि धूत , सत्यनारायण पाटोदिया , रिद्धकरण बासोतिया , सूर्यप्रकाश पीपलवा , वैध रामकृष्ण शौनक , अरविन्द शर्मा , विनीत घोड़ेला , रामधन गुर्जर , विष्णु कुमावत , गौरव राठौड़ सहित सैकड़ो की संख्या में नवलगढ़ के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।