खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । पीएम नरेंद्र मोदी के आज जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र से भी छह सौ से अधिक लाभार्थी जायेंगे। पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामनिवास जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र से विभिन्न सरकारी योजनाओ के लाभाथियों जयपुर चलने के लिए निमंत्रण दिया गया है। रामनिवास ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के 203,प्रधानमंत्री आवास योजना के 41, पालनहार योजना के 107 ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के 213,श्रम विभाग के 11,स्कूटी वितरण के एक और स्कील इंडिया के 26 लाभार्थियों 13 बसों में बैठाकर जयपुर ले जाया जायेगा। विकास अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को लाने ले जाने के लिए अधिकारियो कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।