खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । चाणक्यपुरी में नगरपालिका दिए गए पट्टो के संबंध दर्ज किये मुकदमे की जाँच के लिए शुक्रवार को सीकर एसीबी की टीम नगरपालिका कार्यालय आई। एसीबी सीआई महेंद्र चावला के नेतृत्व में आये जाँच दल ने पालिका रिकॉर्ड की जाँच पड़ताल कर ईओ हेमंत वर्मा ,चैयरमेन सुरेंद्र चेतीवाल व अन्य कर्मचारियों से भी जानकारी ली। विदित रहे कि कुछ माह पूर्व पालिका बोर्ड के कोंग्रेसी पार्षद अंजनी कटारिया और योगेश ने चाणक्यपुरी में पालिका द्वारा जारी किये गए 12 पट्टो के संबंध में शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया था जिसकी जाँच के लिए एसीबी की टीम नगरपालिका आई थी।