खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - चाणक्यपुरी में दिए गए पट्टो पर दर्ज प्रकरण की जाँच के लिए सीकर एसीबी की टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी पालिका में डेरा डाले रही। एसीबी के सीआई महेन्द्र चावला के नेतृत्व में जांच कर रही टीम ने मामले से जुड़े कागजातों व संबंधित अधिकारियो व कर्मचारियों से पूछताछ कर जाँच पड़ताल की। विदित रहे की कांग्रेसी पार्षद अंजनी कटारिया व योगेश सोनी ने कस्बे के चाणक्यपुरी में पालिका द्वारा जारी दर्जन भर पट्टों के संबंध में एसीबी में शिकायत दर्ज कराते हुए मामला दर्ज कराया था।