खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में मिली सडक़ों की स्वीकृति जिनमें से खंडेलसर, बनाथला, करड़, मदनी शिश्यू, सूजावास, डूकिया, गनोड़ा, में ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण होगा वहीं चक, धीगपुर, धोलासरी, खोरा, लिखमा का बास ,भदालों की ढाणी ,लड़ाना, सांगरवा, सुलियावास में मिसिंग लिंक योजना में सडक़ें हुई है । शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत ने बताया कि दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कुल 51 ग्राम पंचायतों में से 49 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ सडक़े स्वीकृत हुई है।