खबर - विकास कनवा
नवलगढ़ -झुंझुनू सांसद सन्तोष अहलावत के जन्म दिवस पर प्रधान गजाधर ढाका के नेतृत्व में कारी गाँव के स्योपाल राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में पेड़ लगाकर व केक काटकर जन्मदिन मनाया जिसमे सरपंच धर्मवीर माठ, सरपंच रवि केरु,पूर्व ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष महावीर सिंह शेखावत,पूर्व सरपंच पितराम ऐचरा,ओमप्रकाश डूडी,जूथाराम पचार,ओमप्रकाश डूडी,शिवचंद माठ, डॉक्टर बबिता बसावा मंडल अध्य्क्ष बीरबल यादव आदि मौजूद थे।साथ ही सभी ने पेड़ लगाकर लम्बी उम्र की कामना की और उज्वल भविष्य की कामना के साथ निरन्तर आने वाला कल बेहतर हो साथ ही सांसद को बधाई भी दी गई।