Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्यालय के सभी ७० बच्चों को बांटी स्कूल ड्रेस


खबर - राजश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । बेणियां का बास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह ने विद्यालय के सभी ७० छात्र-छात्राओं को सिलाई की हुई उनके माप के अनुसार स्कूल ड्रेस वितरित की। इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य एडवोकेट राजेश चेजारा, मण्ढ़ा सुरेरा राजकीय सीनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मीणा, सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच रामसहाय गुप्ता आदि ने बच्चो को ड्रेस वितरित की गई। इसी के साथ ड्रेस वितरण के भामाशाह मोहनलाल जागिंड को साधुवाद दिया। जबकि  गांव के ही भामाशाह देवाराम देवन्दा ने बच्चों को पिलाए जाने वाले दूध को मीठा पिलाने के लिए  एक वर्ष तक चीनी देने की घोषणा की। समारोह मे ग्रामीणो ने विद्यालय को दसवी तक क्रमोन्नत करने, विद्यालय में शिक्षक लगाने आदि की मांग भी अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो के समक्ष रखी जबकि जनप्रतिनिधियो ने नामाकंन बढ़ाने पर विद्यालय क्रमोन्नत का विश्वास दिलाया।