खबर - हर्ष स्वामी
मेरा बुथ मेरा गोरव सम्मेलन संपन्न
डा. जितेंद्रसिंह के कार्यो को सराहया
खेतड़ी नगर -केसीसी के दिनबंधु मैरीज पैलेस में रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय स्तर परआयोजित मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी सचिव निजामुद्दीन काजी थे। जबकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. जितेंद्रसिंह ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में झुंझुनूं विधायक विजेंद्र ओला, निमकाथाना पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, जिलाप्रभारी गोविंदसिह डोटासरा, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, डा. राजबाला, पूर्व प्रधान बजरंगसिंह चारावास, चेतन ड़डी, ईश्वरसिंह, राजपाल शर्मा, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष प्रथम गोकुलचंद सैनी, अध्यक्ष द्वितीय ग्यारसीलाल गुर्जर मौजूद थे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि निजामुद्दीन नेसंबोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता बूथ पर जाकरराज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में बनाई गईलोक कल्याणकारी नीतियों एवं वर्तमान प्रधानमंत्रर नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तानाशाही शासन एवं नीतियों केनिर्णयों में अंतर पर चर्चा करके प्रभावी तरीके से आमजन कोसमझाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने व्यक्ति के जन्मसे लेकर मृत्यु तक के लिए कई नीतियां बनाकर क्रियान्वितकी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों से झूठे वादेकिए जिससे आम जन उनके बहकावे में आ गया हालांकिइसका नतीजा यह हुआ कि आज किसान, मजदूर, नौजवानएवं व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस अपनी उपलब्धी गिनाने में लग जाएंगी तो उसके लिए किताब प्रकाशित करवानी पड़ेगी। निजामुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहा-वहा जा रहे है जहा पर चुनाव होने वाले है, जहा पर चुनाव संपन्न हो गए उस तरफ ध्यान देना बंद कर देते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने चार साल के विकास कार्यो के बारे में कभी भी अपने भाषण में चर्चा नही करते क्योकी उसका मुख्य कारण है कि चार सालों में भाजपा सरकार ने कोई भी विकास का कार्य नही किया जिसका वह जिक्र कर सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन लाने का वादा किया था लेकिन अभी तक काल धन नही लाया गया जबकी भाजपा शासनकाल में काले धन की बढ़ोतरी हुई है। वही उन्होंने कार्यकर्ताओं से खेतड़ी विधासन सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी ताकत का दुरूपयोग किया है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को मोदी की रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के निर्देश दिए। डा. जितेंद्रसिंह भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अकेली खेतड़ी विधान सभा क्षेत्र में सात हजार लोगों का बिजली का वीसीआर भरा गया। उन्होंने ने बताया कि खेतड़ी की 41 पंचायतों में से 35 पंचायतों में पानी की कमी है, उन्होंने कहा अगर आने वाले चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याक्षी के रूप में चुना गया तो हर घर में पानी पहुंचा जाएंगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वह आखरी सास तक खेतड़ी के लोगों की सेवा करू। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वास्त किया किजब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सभी कार्यकर्ताओंकी इसमें भागीदारी होगी। बूथ पर खडा होने वाले जाबांजकार्यकर्ता धूप, बर्षा एवं भाजपा की गुण्डागर्दी से मुकाबलाकरता है उसके मान सम्मान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी हैं। इस मौके पर विद्या रोहिताश्व, शीला गुर्जर, चुन्नीलाल चनेजा, बाबूलाल सैनी, ईश्वर पांडे, किशनलाल शर्मा, विनोद शर्मा, शमसेर चौधरी, निरंजनलाल चौधरी, किशनलाल जैदिया, शेरसिंह कृष्णियां, खरकड़ा सरपंच राजेश देधड़, चारावास सरपंच प्रतिनिधि शोमदत्त, घासीराम मीणा, विनोद सोनी, निरंजन सैनी, ख्यालीराम, रमेश जांगिड़ सहित सैकड़ों कार्यक्रता मौजूद थे।