Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में बीएससी तृतीय वर्ष टाॅपर्स छात्रों का हुआ सम्मान

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज, नवलगढ में बीएससी तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम  95 प्रतिशत  रहा है। इस परीक्षा में 74 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेर्णी में उर्तीण किया है। काॅलेज स्तर पर बीएससी (जीव विज्ञान) ने भानू डाबला ने प्रथम, लक्ष्मी नारायण ने द्वितीय एवं अमरदीप कुरी, ने तृतीय तथा बीएससी गणित विभाग ने गजेन्द्र शर्मा ने प्रथम, रवि यादव ने द्वितीय एवं चंद्रशेखर ने तृतीय रैंक प्राप्त कर पोदार काॅलेज का गौरव बढाया है। पोदार काॅलेज परिसर में  सभी टाॅपर्स का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पोदार काॅलेज प्राचार्य ने स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी टाॅपर्स एवं उर्तीण विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।