Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आर एंड आर हॉस्पिटल मे किया डॉक्टर डे को सेलिब्रेट

खबर - अरुण मूंड 
झुन्झुनू   चुरू रोड़   स्थित आर एंड आर हॉस्पिटल मे आज डॉक्टर डे को सेलिब्रेट किया गया ,इस अवसर पर डॉ सुनील पुनिया ,डॉ सुनील सैनी व डॉ संदीप नूनीया ने केक काटा ,डॉ पुनिया ने आज की व्यस्ततम जिंदगी मे होने वाली  व डॉक्टरों के द्वारा आम तौर पर सामना की जाने वाली समयस्याओ की चर्चा की,डॉ नूनीया ने सभी डॉक्टर्स के साथ मरीज की हर संभव राहत की प्रतिज्ञा को दोहराया ,कार्यक्रम के अंत मे हॉस्पिटल चेयरमैन राजेश रेवाड़ ने सभी डॉक्टर का धन्यवाद दिया ,इस अवसर पर तौफ़ीक़ अली ,प्रदीप, मनीष,सुषमा,वीरेन्द्र,डॉ निहारिका,डॉ संजय आदि मौजूद थे ।